संपदा विभाग ने चलाया पीला पंजा, 1 हजार झुग्गियां उजाड़ी, देखें तस्वीरें

Wednesday, Nov 16, 2016 - 12:46 AM (IST)

चंडीगढ़, (आशीष): संपदा विभाग ने मंगलवार की सुबह करीब 9.30 बजे सैक्टर-56 स्थित लाल बहादुर शास्त्री (एल.बी.एस.) कालोनी में अवैध रूप से बसी झुग्गियों पर कार्रवाई की। संपदा विभाग के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने कालोनी पर बुल्डोजर चलाया। मौके पर मौजूद प्रशासनिक कर्मचारियों और जनता के बीच झड़प न हो इसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात था।

इसके बावजूद जब संपदा विभाग के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने कालोनी में बसी झुग्गियों पर बुल्डोजर चलाने की जद्दोजहद की तो पुलिस के जवानों और जनता के बीच हल्की झड़प भी हुई। तहसीलदार अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। जबकि पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई।

मौके पर ए.डी.सी. राजीव गुप्ता भी मौजूद रहे। लोगों ने कहा कि संपदा विभाग व प्रशासन ने झुग्गीयों को हटाने से पहले कोई नोटिस नहीं भेजा गया। नोटिस भेजे बिना ही उन्हें बेघर कर दिया गया।

Advertising