ग्लोबल वार्मिंग का मुकाबला करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा : सुशील

Sunday, Jul 28, 2019 - 09:47 PM (IST)

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि वायु प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग का मुकाबला करने के लिए राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

सुशील मोदी ने यहां कहा कि वायु प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से मुकाबला तथा स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने कांग्रेस शासित कई राज्यों के विरोध के बावजूद इलेक्ट्रिक वाहनों एवं उसके चार्जर पर कर की दर क्रमश: 12 और 18 से घटा कर पांच प्रतिशत कर दिया है। उन्होंने बताया कि बिहार में पहले ही रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में सबसे पहले इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग कर आम लोगों को इसे अपनाने का संदेश दिया है। वहीं, राज्य सरकार छह और नए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद की स्वीकृति के साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम्य परिवहन योजना के तहत भी इसे प्रोत्साहित करने जा रही है।

 

Pardeep

Advertising