'महाराष्ट्र की जनता से जो वादे किए हैं, पूरी ताकत से पूरे करेंगे', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 08:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार शाम को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने। सीएम पद की शपथ लेने के बाद फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र की जनता से जो वादे किए हैं, वो पूरी ताकत से पूरे करेंगे।''

महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए फैसले लेंगे
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पिछले 2.5 सालों में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है और यहां से भी हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे और हम अब नहीं रुकेंगे, दिशा और गति वही है, केवल हमारी भूमिकाएं बदल गई हैं। हम महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए फैसले लेंगे। हम उन कामों को पूरा करना चाहते हैं जिनका जिक्र हमने अपने घोषणापत्र में किया था।'' 

पोर्टफोलियो लगभग तय, जो बचा है-उसे पूरा कर लेंगे 
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैं नहीं मानता कि सरकार बनाने में कोई देरी हुई है। इससे पहले भी 2004 में करीब 12-13 दिन की देरी हुई थी। 2009 में करीब 9 दिन की देरी हुई थी। हमें समझना होगा कि जब गठबंधन सरकार होती है तो कई फैसले लेने पड़ते हैं। गठबंधन सरकार में बहुत बड़े पैमाने पर परामर्श करना पड़ता है। हमने वह परामर्श कर लिया है और हमने पोर्टफोलियो भी लगभग तय कर लिया है, कुछ बचा हुआ है, हम वह भी कर लेंगे।"
PunjabKesari
'माझी लड़की बहिन योजना' को जारी रखेंगे- फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "एकनाथ शिंदे और अजित पवार मेरे साथ हैं। लोग एक स्थिर सरकार चाहते हैं, इसलिए उन्होंने हमें चुना है और हम साथ रहेंगे और साथ मिलकर काम करेंगे। हम 'माझी लड़की बहिन योजना' को जारी रखेंगे। हम जल्द ही महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे क्योंकि कैबिनेट ने 7-8 दिसंबर को एक विशेष सत्र आयोजित करने का फैसला किया है। राज्यपाल 9 दिसंबर को अभिभाषण देंगे।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News