30,000 में मिल रही 5 हजार की दवा, संकट का फायदा उठा रहे मुनाफाखोर

Thursday, Jul 09, 2020 - 09:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लेकिन इसके इलाज के लिए अब तक कोई भी वैक्सीन तैयार नहीं हुई है। ऐसे में इस कोरोनावायरस के संकमण की रोकथाम और इलाज के लिए लक्षणों के आधार पर ही अलग-अलग दवाइयों का इस्तेमाल किया जा रहा है।


ऐसी ही एक दवा का नाम है रेमडेसिवीर। भारत में इस रेमडेसिवीर के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिली है और इस समय इसकी मांग बहुत बढ़ी हुई है। लेकिन संकट के इस समय में भी मुनाफा कमाने के लिए रेमडेसिवीर की कालाबाजारी शुरु हो गयी है। हाल ही में कुछ राज्यों में रेमडेसिवीर की आपूर्ति घटने और कालाबाजारी में 6 गुना कीमत पर बिक्री की खबरें आ रही है। कई लोगों को तो महंगे दामों पर भी ये दवा बहुत मुश्किल से मिल रही है।

vasudha

Advertising