पहले भाषण की तारीफ पर प्रियंका गांधी का ट्वीट- मुझे लगा किसी ने ध्यान नहीं दिया

Thursday, Mar 14, 2019 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजनीति में कदम रखने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में अपना पहला भाषण दिया था। भाषण को लेर ट्विटर पर आ रही प्रतिक्रियाओं पर प्रियंका ने जवाब दिया कि मुझे लगा शायद इस बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और सांसद सुष्मिता देव ने ट्वीट करके लिखा कि प्रियंका गांधी के गुजरात में दिए गए भाषण में सबसे अच्छी बात ये थी कि उन्होंने अपनी स्पीच की शुरुआत ‘बहनों और भाईयों’ से की थी, ये अभी तक जारी उस ट्रेंड से अलग है जिसमें लोग भाईयों और बहनों से भाषण की शुरुआत करते हैं।
 

प्रियंका ने सुष्मिता देव के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि मुझे लगा किसी ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया। प्रियंका गंधी वाड्रा जब से ट्विटर पर आई हैं, यह उनका तीसरा ट्वीट है। इससे पहले उन्होंने 12 मार्च को गुजरात में हुई रैली के बाद दो ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने साबरमती आश्रम की तस्वीर साझा की थी और अपना अनुभव शेयर किया था। गुजरात में कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद प्रियंका ने रैली में सिर्फ साढ़े सात मिनट का भाषण दिया, इसमें उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं से अपील की थी कि वे सरकार से नोटबंदी, जीएसटी, महिला सुरक्षा और जो अहम मुद्दे हैं उसके लेकर सवाल पूछें।

Seema Sharma

Advertising