प्रियंका गांधी का PM मोदी पर तंज, बुद्ध की वाणी दोहराना काफी नहीं, अमल भी करें

Thursday, May 07, 2020 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देश को करुणा का संदेश दिया और कहा कि उनके ही बताए मार्ग से प्रेरणा लेकर आज हम इस कोरोना जैसी महामारी के बीच दुनिया की भी मदद कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रवासी मजदूरों को लेकर एक ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। प्रियंका ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी सिर्फ भगवान की बात दोहराना काफी नहीं, अमल भी कीजिए। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि मजदूरों को गुजरात से यूपी लाया गया, पैसे भी वसूले गए।

आगरा और बरेली जाने वालों को लखनऊ और गोरखपुर ले जाकर छोड़ा जा रहा है। आज बुद्ध पूर्णिमा का दिन है। बुद्ध की वाणी करुणा की वाणी थी, प्रवासी मजदूरों के साथ करुणा भरा व्यवहार हो और उन्हें सहारा मिले। प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे लिखा, 'प्रवासी मजदूरों के साथ अच्छा व्यवहार करने का हमारा प्रयास होना चाहिए। आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि भारत आज बुद्ध के कदमों पर चलकर हर किसी की मदद कर रहा है। हमारा काम निरंतर सेवा भाव से होना चाहिए, दूसरे के लिए करुणा-सेवा रखना जरूरी है।

Seema Sharma

Advertising