आज जोधपुर में विवाह बंधन में बंधेगी कराची की प्रिया, सुषमा को कहा 'थैंक्स'

Monday, Nov 07, 2016 - 04:00 PM (IST)

जोधपुर: सीमा पर भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में चल रही तल्खी के बीच पाकिस्तान की दुल्हन आज भारत की बहू बनने जा रही है। जोधपुर के नरेश तेवानी कराची की प्रिया के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पाकिस्तान के कराची से अपनी डोली लेकर भारत पहुंची प्रिया आज जोधपुर में विवाह बंधन में बंध जाएगी। प्रिया और नरेश की रविवार रात को सगाई हुई। बता दें कि शादी के लिए दुल्हन, उसके माता-पिता, भाई-भाभी सहित परिवार के सभी लोग भारत पहुंच चुके हैं। दरअसल भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते इस परिवार को वीजा नहीं मिल रहा था। वीजा नहीं मिलने के कारण पूर्व में तय मुहूर्त में फेरों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इसके बाद दुल्हन के ससुराल वालों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर अपनी व्यथा बताई थी।

सुषमा स्वराज की कोशिशों से ही प्रिया का भारत आना संभव हो सका।  नरेश ने कहा कि हम मंत्रियों के त्वरित प्रतिक्रिया के शुक्रगुजार हैं। परिवार के सभी 35 सदस्यों को वीजा मिल गया और वह जोधपुर आ गए हैं। प्रिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वीजा मिलने में आई अड़चन से घर के सभी लोग काफी निराश हो चुके थे, लेकिन मैं बहुत आशावादी हूं। मुझे शुरू से ही विश्वास था कि कोई न कोई राह निकल ही आएगी। उसके कुछ रिश्तेदार शनिवार शाम भारत-पाक के बीच चलने वाली ट्रेन थार एक्सप्रेस से जोधपुर पहुंच चुके थे। जबकि अपने ग्यारह परिजनों के साथ वह मंदसौर में रहने वाली अपनी बहन के साथ रविवार को जोधपुर पहुंचीं। प्रिया ने सुषमा स्वराज को थैंक्स करते हुए कहा कि ये सब उनकी वजह से ही पॉसिबल हो पाया है।

 

Advertising