एंकर प्रिया जुनेजा ने फांसी लगाकर दी जान, नौकरी को लेकर कई दिनों से डिप्रेशन में थी

Saturday, Aug 01, 2020 - 10:36 AM (IST)

पूर्वी दिल्ली (नवोदय टाइम्स): टीवी एंकर प्रिया जुनेजा ने शुक्रवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। यह घटना पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके की है। प्रिया जुनेजा (Priya Juneja) कई चैनलों में काम कर चुकी हैं। मौजूदा वक्त में प्रिया जुनेजा हरियाणा के एक यूट्यूब चैनल में एंकर के रूप में कार्यरत थीं। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि कई दिनों से अपनी नौकरी को लेकर काफी डिप्रेशन में थी। 

प्रिया उर्फ  पूजा जुनेजा परिवार के साथ टी-69 वेलकम में रहती थी। उसके परिवार में पिता पवन कुमार जुनेजा, मां अनीता और दो बहन इशिका और प्रीति हैं। प्रिया दिल्ली में एक चैनल में काम कर रही थीं। तबीयत खराब होने के कारण वह चैनल छूट गया। वह दिल्ली में ही एक यूट्यूब चैनल में काम कर रही थी लेकिन वहां के माहौल के चलते वह डिप्रेशन में थी। वीरवार शाम वह अपने कमरे की पहली मंजिल पर गई। शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे परिजनों ने देखा कि प्रिया चुन्नी के सहारे लटकी हुई है। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Anil dev

Advertising