बिजली का निजीकरण कर्मचारी और उपभोक्ता के हितों के खिलाफ

Tuesday, Oct 13, 2020 - 01:08 PM (IST)

साम्बा : बिजली विभाग के दैनिक कर्मचारियों ने आज विजयपुर मे रोष रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से एलजी को भेजा। बिजली विभाग के निजीकरण का फैसला रद्द करने की मांग करते हुए इन्होंने कहा कि यह कदम पूरी तरह से जनविरोधी है और इससे कर्मचारी और उपभोक्ता दोनोंं को नुक्सान होगा। निजी कंपनियों द्वारा बिजली शुल्क में वृद्धि कर लोगों का शोषण किया जाएगा।

 

इन लोगों की मांग थी कि एसआरओ 381 के प्रावधान के तहत विभागीय पदोन्नति समिति के अनुसार जम्मू डिवीजन में सभी दैनिक वेतनभोगियों (पीडीएल / टीडीएल) का नियमितिकरण किया जाए। इसके साथ ही जम्मू के सभी बचे हुए नीड बेस्ड कर्मियों को जेपीडीसीएल के एनआईसी पोर्टल पर अपलोड किया जाए। सभी डेलीवेजर्स, कैजुअल लेबर व नीड बेस्ड वर्करों के लंबित वेतन को जारी किया जाए। बिजली व वित्तीय संकट को दूर करने के लिए एनएचपीसी से सभी पावर प्रोजेक्ट्स को जेकेएसपीडीसी को ट्रांसफर किए जाएं। न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाया जाए क्योंकि पिछले 10 वर्षों से सभी दैनिक वेतनभोगी की मजîूरी नहीं बढ़ी है। प्रदर्शन में शशि सलाथिया, सुरजीत खजूरिया लवली कुमार, कुलदीप सिंह, अरुण कुमार, राज कुमार, कुलदीप शर्मा, विनोद पाधा, ओम प्रकाश आदि शामिल रहे। 

Monika Jamwal

Advertising