पेरेंट्स एसोसिएशन ने सरकार के आदेश को बताया कागज़ी, लॉकडाउन में फीसें वसूल रहे निजी स्कूल

Monday, Jun 01, 2020 - 02:21 PM (IST)

साम्बा : पेरेंट्स एसोसिएशन जम्मू ने बड़ी ब्राह्मणा में निजी स्कूलों द्वारा फीसें वसूलने का मुद्दा उठाया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कपूर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उन्होंने बताया कि उनका संगठन जगह-जगह जाकर ऐसी बैठकें कर रहा है जिसमें अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। कपूर ने कहा कि लॉकडाउन में स्कूल बंद हैं और पढ़ाई ठप्प है लेकिन इसके बावजूद निजी स्कूल मालिक अभिभावकों को परेशान कर रहे हैं और जबरन फीसें वसूल रहे हैं। 

    उन्होंने कहा कि जेके यूटी में निजी स्कूलों द्वारा स्कूल की फीस माफ करने का आदेश केवल कागजों तक सीमित है और जमीन पर कुछ भी ठोस नहीं किया गया है क्योंकि कई निजी स्कूल अभी भी फीस ले रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह एक सुनियोजित गठजोड़ है और इस संदर्भ में कड़े कदम उठाने के लिए प्रशासन से अपील की गई। कपूर ने कहा कि अधिकांश अभिभावक या तो व्यवसायी हैं या दैनिक वेतनभोगी हैं, जिनके पास इस लॉकडाउन के दौरान फीस का भुगतान करने के लिए पर्याप्त धन नहीं है क्योंकि इस लॉकडाउन के कारण उनका काम कामकाज ठप्प पड़ गया है। उन्होंने अभिभावकों से निजी शिक्षण संस्थानों को किसी भी तरह की फीस नहीं देने का आग्रह किया और सरकार से इन संस्थानों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि फीस माफ न हुई तो अभिभावकों के पास सडक़ पर उतरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
 


 

Monika Jamwal

Advertising