भारत ने किया पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

Thursday, Nov 26, 2015 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली: ओडि़शा के चांदीपुर में भारत ने गुरुवार को पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया।  डीआरडीओ की ओर से तैयार की गई यह बैलेस्टिक मिसाइल 500 से 1000 किलो वजनी न्यूक्लियर हथियार लेकर दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर सकती है।  पृथ्वी-2 जमीन से जमीन पर 350 किलोमीटर तक मार कर सकती है।

22 नवंबर को डीआरडीओ ने ओडि़शा के अब्दुल कलाम आइलैंड पर एंटी बैलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल का कामयाब टेस्ट किया था, जो 2000 किलोमीटर तक हमला कर सकती थी। ए

डवांस टेक्नोलॉजी वाली पृथ्वी-2 मिसाइल में 2 इंजन लगाए गए हैं। अग्नि मिसाइलों के बाद ये भारत की सबसे प्रमुख बैलेस्टिक मिसाइल है।

इससे पहले भारत के पास अग्नि-1, अग्नि-2, अग्नि-3, पृथ्वी और ब्रह्मोस मिसाइल है। इनमें अग्नि बैलिस्टिक मिसाइल है। जबकि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है।

Advertising