जम्मू कश्मीर की जेल में अधिकारी की औचक जांच के बाद भड़के कैदी

Saturday, Apr 10, 2021 - 01:14 PM (IST)


श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की पुलवामा जिला जेल में जेल के कर्मचारियों द्वारा एक बैरक की अचानक जांच किये जाने के दौरान दंगा भड़क उठा। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। जेल विभाग की प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा जेल में कुछ संदिग्ध गतिविधि के बाद अधिकारियों के औचक जांच करने पर कैदी हिंसा पर उतारू हो गए।

 

उन्होंने बताया, "कैदियों ने ईंट-पत्थर फेंके और कुछ भवनों में तोडफ़ोड़ की, लाइट, सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया...कुछ कैदियों ने फरार होने की भी कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनके प्रयास को नाकाम कर दिया।"

डीजीपी (जेल) वीके सिंह ने जेल परिसर का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की। प्रवक्ता ने बताया, "डीजीपी ने घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने समेत विभिन्न पहलुओं की जांच करने और नुकसान का पता लगाने को कहा है।"


 

Monika Jamwal

Advertising