अकबर के बारे में फैसला करना प्रधानमंत्री का काम : स्वामी

Friday, Oct 12, 2018 - 07:48 PM (IST)

नई दिल्ली: मी टू मुहिम को एक ‘अच्छा घटनाक्रम’ करार देते हुए राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शुक्रवार को कहा कि यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर के बारे में फैसला करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम है। स्वामी ने कहा, ‘क्योंकि प्रधानमंत्री ने उन्हें नियुक्त किया है, इसलिए यह प्रधानमंत्री का काम है। मैं इस पर सार्वजनिक बयान नहीं दूंगा। यह उनका (मोदी) काम है।’

उन्होंने हालांकि कहा कि अकबर के खिलाफ लगाए जा रहे आरोप उनके मंत्री बनने से पहले के समय के हैं और उस समय के हैं जब वह संपादक थे। स्वामी ने कहा, ‘क्या उन्हें मंत्री पद गंवाना पड़ेगा, यह केवल प्रधानमंत्री तय कर सकते हैं। वह सभी मंत्रियों के प्रभारी हैं और उन्हें ही जवाबदेही तय करनी है।’ यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए अनगिनत महिलाओं को प्रोत्साहित करने वाली मी टू मुहिम का समर्थन करते हुए स्वामी ने इसे एक अच्छा घटनाक्रम करार दिया।

उन्होंने कहा कि कुछ मामले हो सकते हैं जब कोई किसी को जानबूझकर फंसाए, लेकिन ऐसा हर चीज के साथ होता है। लोगों को हत्या तक के मामलों में झूठा फंसाया जाता है। स्वामी ने कहा, ‘हमें महिलाओं को बोलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।’     

shukdev

Advertising