चुनावी गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री फिर से पहुंचेंगे गुजरात

Sunday, Oct 15, 2017 - 02:43 PM (IST)

गांधीनगर: गुजरात में चुनावी गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर से अपने गृहराज्य के दौरे पर जा रहे हैं।  प्रधानमंत्री का यह आगमन करीब चार सप्ताह में चौथी बार होगा। वे गांधीनगर जिले के भाट में सात लाख से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को विशाल सम्मेलन के दौरान संबोधित करेंगे।  श्री मोदी एक सप्ताह बाद फिर गुजरात के भावनगर जाएंगे। और दक्षिण गुजरात के दहेज और सौराष्ट्र के घोघा से समुद्री मार्ग से जोडऩे वाली रो रो फेरी सर्विस का उद्घाटन करेंगे। जो वाहनों, मालसामान और यात्रियों को इस पार से उस पार ले जाने का काम करती है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भरत पंडया ने आज बताया कि श्री मोदी भाट में राज्य के सभी लगभग पचास हजार बूथों से जुड़े पेज प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता भी उपस्थित रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री इस मंच से कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं।  गुजरात में विधानसभा के इस चुनावी साल में नरेंद्र मोदी का यह कुल मिला कर आठवां दौरा होगा जबकि प्रधानमंत्री बनने के बाद कुल मिला कर 18 वीं यात्रा होगी।  मोदी ने गत सात और आठ अक्टूबर को अपने अंतिम दौरे के दौरान प्रधानमंत्री के बतौर पहली बार अपने गांव वडनगर का दौरा और रोड शो किया था। उन्होंने 2500 करोड की लागत वाली राजकोट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना तथा ओखा-बेट द्वारका पुल का भूमिपूजन और नर्मदा पर बने एक बराज और अमूल से जुड़ी एक डेयरी के संयंत्र का उद्घाटन भी किया था।

Advertising