जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने की स्वच्छ भारत मिशन को सहयोग की पेशकश

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 08:34 PM (IST)

नई दिल्ली : जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग की पेशकश करते हुए कहा कि स्वच्छ जल और स्वच्छता की स्थिति में सुधार करना दुनिया के सामने एक साझा चुनौती है। एक लिखित संदेश में आबे ने कहा कि स्वच्छता के मामले में भारत के साथ जापान सहयोग करेगा। उन्होंने एशिया में स्वस्थ समाज की कल्पना को साकार करने के प्रति जापान की प्रतिबद्धता व्यक्त की और महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन की सफलता पर भारत को बधाई दी।

PunjabKesariप्रधानमंत्री आबे ने कहा, स्वच्छ जल और स्वच्छता की स्थिति में सुधार करना दुनिया के सामने एक साझा चुनौती है। हमें उम्मीद है कि इस सम्मेलन में सक्रिय विचार-विमर्श के जरिए इस चुनौती से निपटने के प्रत्येक देश के प्रयासों में और प्रगति होगी। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन चार दिन का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन था, जिसमें दुनिया भर के स्वच्छता मंत्री और जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य विज्ञान के अन्य नेता शामिल हुए। सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सम्मेलन का समापन गांधी जयंती के दिन 02 अक्टूबर को हुआ, जिसे स्वच्छ भारत दिवस के रूप में भी मनाया गया। PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News