प्रधानमंत्री, संरा महासभा की अध्यक्ष ने आतंकवाद, जलवायु के मुद्दों पर की चर्चा

Saturday, Aug 11, 2018 - 05:34 AM (IST)

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा की निर्वाचित अध्यक्ष मारिया फर्नेंडा एस्पिनोसा गार्सेज शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं और दोनों ने आतंकवाद सहित प्रमुख वैश्विक चुनौतियों पर संयुक्त राष्ट्र की तरफ से और मजबूत कार्रवाई की जरूरत पर चर्चा की। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मोदी ने एस्पिनोसा गार्सेज को 73वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के लिए बधाई दी। एस्पिनोसा गार्सेज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के आगामी सत्र के लिए अपनी प्राथमिकताओं पर चर्चा की। मोदी ने एस्पिनोसा गार्सेज को उनकी नयी जिम्मेदारी पूरी करने के लिए भारत की तरफ से पूर्ण एवं सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। 

बयान के अनुसार, ‘‘दोनों ने आतंकवाद, संयुक्त राष्ट्र में सुधार एवं जलवायु परिवर्तन सहित प्रमुख वैश्विक चुनौतियों पर संयुक्त राष्ट्र की तरफ से और मजबूत कार्रवाई की जरूरत पर चर्चा की।’’     

 

Pardeep

Advertising