भारत यात्रा बीच में छोड़ स्वदेश लौट रहे हैं नीदरलैंड के प्रधानमंत्री

Thursday, May 24, 2018 - 11:16 PM (IST)

नई दिल्ली: नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने भारत की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी है और वह वीरवार रात को स्वदेश लौट रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रुट दो दिवसीय यात्रा पर आज ही यहां पहुंचे थे।

सूत्रों ने बताया कि नीदरलैंड के प्रधानमंत्री कुछ आपात कारणों से अपने देश लौट रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूट ने दोनों देशों के बीच आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की। रूट का वीरवार रात को बेंगलुरू जाने का कार्यक्रम था।

इससे पहले भारत और नीदरलैंड के बीच आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीदरलैंड के उनके समकक्ष मार्क रूट के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत हुई। पीएम मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री का भारत में स्वागत किया। मोदी ने अंग्रेजी और डच भाषा में ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री रूट, भारत आपका स्वागत करता है। मैं आज होने वाली हमारी बातचीत को लेकर उत्साहित हूं।    

Pardeep

Advertising