पीएम मोदी आज होंगे चीन रवाना, पहले जाएंगे वियतनाम

Friday, Sep 02, 2016 - 07:49 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वियतनाम की द्विपक्षीय यात्रा पर रवाना होंगे और चीन के हांगझोऊ शहर में जी-20 देशों के सालाना शिखर-सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे जहां भारत आतंकवाद के वित्तपोषण पर लगाम लगाने और कर चोरी पर कार्रवाई करने के लिए ठोस कदमों की वकालत कर सकता है। मोदी का पहला पड़ाव वियतनाम में होगा जहां से वह 3 सितम्बर को हांगझोऊ के लिए रवाना होंगे और 4-5 सितम्बर को वहां जी-20 के सम्मेलन में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री 5 सितम्बर को भारत लौटेंगे और फिर वार्षिक भारत-आसियान व पूर्वी एशिया सम्मेलन में शामिल होने के लिए 2 दिन की लाओस यात्रा पर जाएंगे। वियतनाम में मोदी इस संसाधन सम्पन्न देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ व्यापक वार्ता करेंगे जिनमें रक्षा, सुरक्षा और व्यापार के क्षेत्रों में संबंध गहरे करना तथा तेल निकालने में भारत की सहभागिता बढ़ाना शामिल है।

Advertising