पीएम मोदी समावेशी विकास पर अभियान शुरू करेंगे, वेबसाइट और स्मार्टफोन ऐप भी करेंगे पेश

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 11:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को समावेशी विकास पर नौ अभियानों की शुरुआत करेंगे। वह ‘समावेशी विकास' पर एक वेबसाइट और एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन भी पेश करेंगे। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि सोमवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के रीवा में इन अभियानों की शुरुआत की जाएगी।

बयान के मुताबिक, समावेशी विकास पर आधारित नौ अभियानों में से पांच अभियान ग्रामीण विकास मंत्रालय के हैं, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत समग्र आवास मुहैया कराने, जिला स्तर पर वित्तीय साक्षरता प्रदान करने, ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने, पात्र ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) नेटवर्क में शामिल करने और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत नदी तटों पर पौधारोपण से जुड़े अभियान शामिल हैं।

बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अन्य मंत्रालयों द्वारा चलाए जाने वाले स्वस्थ महिला-समृद्ध समाज (एसएमएसएस) अभियान, आकांक्षी जिलों में पशुधन जागृति अभियान गहन जागरूकता अभियान, स्वामित मेरी संपत्ति, मेरा हक अभियान और एसएचजी महिला अभियान के साथ प्राकृतिक खेती अभियान की भी शुरुआत करेंगे।

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कहा कि समावेशी विकास विषय के तहत, अभियानों का चयन उनके उच्च प्रभाव और उच्च जन-भागीदारी क्षमता पर आधारित है। मंत्रालय ने बताया कि इन अभियानों की प्रगति पर नजर रखने और उनके प्रभाव का आकलन करने के लिए एक वेबसाइट तैयार की गई है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री सोमवार को करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News

Recommended News