प्रधानमंत्री मोदी 28 मार्च से करेंगे चुनावी रैलियों की शुरूआत

Tuesday, Mar 26, 2019 - 07:12 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 और 29 मार्च को छह रैलियों को संबोधित करेंगे । मोदी की ये रैलियां उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना जैसे राज्यों में होंगी।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि 28 मार्च को प्रधानमंत्री की रैली उत्तरप्रदेश के मेरठ में, उत्तराखंड के रूद्रपुर और जम्मू कश्मीर के जम्मू में होगी। इसी प्रकार से 29 मार्च को आंध्रप्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना में रैली का कार्यक्रम है।

इन सभी स्थानों पर पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को चुनाव होंगे । ओडिशा और आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। चुनाव आयोग की ओर से 10 मार्च को सात चरणों में चुनाव की घोषणा करने के बाद मोदी ने प्रचार अभियान शुरू नहीं किया है। हालांकि वह पहले कई रैलियों को संबोधित कर चुके हैं तथा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं एवं लोगों से संवाद कर चुके हैं।

Yaspal

Advertising