रथ यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान जगन्नाथ को भेजी भोग सामग्री

Friday, Jul 13, 2018 - 10:59 PM (IST)

अहमदाबादः सालाना जगन्नाथ यात्रा की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान जगन्नाथ मंदिर में पारंपरिक नैवेद्य सामग्री भेजी है। प्रधानमंत्री पिछले कई वर्षों से मंदिर को रथ यात्रा से पहले नैवेद्य सामग्री भेजते रहे हैं।



मंदिर के प्रमुख पुरोहित दिलीपदासजी महराज ने कहा , “हमेशा की तरह प्रधानमंत्री ने अपने प्रतिबद्धता बनाए रखी और अंकुरित मूंग, जामुन,  अनार और आम भेजे। इनका भोज भगवान जगन्नाथ को लगाया जाएगा।’’ मंदिर के न्यासी महेंद्र झा ने बताया कि मोदी अपने शुरुआती दिनों में यहां कुछ समय के लिए रहा करते थे।



उन्होंने बताया, “मोदी अपने जीवन के शुरुआती दिनों में यहां रूके थे , जब वह मशहूर व्यक्ति नहीं थे। मोदी इस मंदिर से जुड़़े हुए हैं।’’ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान उन्हें पारंपरिक रूप से अंकुरित मूंग और और जामुन का भोग लगाया जाता है।



भगवान जगन्नाथ की 141 वीं रथ यात्रा जमालपुर क्षेत्र के जगन्नाथ मंदिर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कल सुबह निकलेगी। ऐसी संभावना है कि इस यात्रा में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य कई नेता शामिल हों। 

Yaspal

Advertising