छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख, बोले- जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

Tuesday, Apr 09, 2019 - 07:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, “छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीद सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। पीएम ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।“

इसके अलावा उन्होंने हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत पर भी शोक वयक्त किया। उन्होंने कहा, “भीमा मंडावी भाजपा के मेहनती, साहसी और समर्पित कार्यकर्ता थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की सहायता है। उनके निधन पर गहरा दुख हुआ है। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।

गौरतलब है कि मंगलवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने भाजपा विधायक के काफिले पर IED  से हमला किया, इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए, जबकि बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई।

 

Yaspal

Advertising