प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने अहमदाबाद में किया रोडशो, उमड़ा जनसैलाब

Tuesday, Apr 19, 2022 - 10:00 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने मंगलवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद शाम को यहां एक रोडशो में हिस्सा लिया। दोनों नेता रोडशो में अलग-अलग वाहनों में सवार होकर निकले और इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोग कतारबद्ध खड़े थे। रोडशो में भाग लेने के बाद दोनों नेता गांधीनगर में राजभवन के लिए रवाना हो गये। अधिकारियों ने बताया कि पहले मोदी का काफिला गुजरा, उसके बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री के काफिले में सवार कार निकलीं। बंद कार में सवार मोदी जनता की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।

मोदी और जगन्नाथ का भव्य स्वागत करने के लिए निगम ने हवाई अड्डा सर्किल से इंदिरा ब्रिज तक दो किलोमीटर के मार्ग पर 30 मंच बनाए थे। इन अस्थायी मंचों पर कलाकारों ने परंपरागत नृत्य प्रस्तुतियां दीं। इससे पहले आज दिन में प्रधानमंत्री ने बनासकांठा जिले में बनास डेयरी के नवनिर्मित दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद महिला दुग्ध उत्पादकों को संबोधित किया। शाम में मोदी ने जगन्नाथ के साथ जामनगर में ‘डब्ल्यूएचओ-ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन' की आधारशिला रखी। इसके बाद दोनों नेता अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे।

Yaspal

Advertising