पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- ग्राउंड जीरो के ग्लोबल हीरो बन गए हैं प्रधानमंत्री
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 06:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘परिवारतंत्र के रिवाज को प्रजातंत्र के मिज़ाज' में बदल कर ‘ग्राउंड जीरो के ग्लोबल हीरो' बन गए हैं। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के निर्णायक नेतृत्व ने साबित किया है कि बड़े सुधारों के लिए जोखिम लेने में प्रतिबद्धता, संकल्प और साहस की जरूरत होती है।
नकवी का कहना था, ‘‘कोई भी बेहतरीन ब्रांड अचानक से नहीं, बल्कि लोगों की पसंद से बनता है। ब्रांड के प्रति आकर्षण को आस्था में बदलने के लिए उत्पाद की प्रामाणिकता, विश्वसनीयता बहुत महत्वपूर्ण है।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘परिवारतंत्र के रिवाज को प्रजातंत्र के मिज़ाज' में बदल कर ‘ग्राउंड जीरो के ग्लोबल हीरो' बन गए हैं।