Bonanza Sale में धड़ाम से गिरे iPhones और Galaxy S22, Galaxy 23 के प्राइज़, जानें कितना मिल रहा है डिस्काउंट

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 06:27 PM (IST)

गैजेट डेस्क: अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Mega June Bonanza Sale चल रही है। इस सेल में कई कंपनियों के स्मार्टफोन काफी कम कीमतों पर मिल रहे हैं।

आपको बता दें कि Flipkart Mega June Bonanza Sale की शुरुआत 13 जून हुई थी और यह 19 जून तक चलेगी। आप 19 जून तक बड़े प्राइस कट के साथ वनप्लस, सैमसंग, ऐपल के प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। जानते हैं कि कौन से फोन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।  

PunjabKesari

iPhones की कीमतों में आई गिरावट-  

इस Bonanza Sale में iPhone 12 को अभी 19% डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद आप इसके 64GB वेरिएंट को 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं iPhone 13 का 128GB वेरिएंट आप 11% डिस्काउंट के साथ 52,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन 59,999 रुपये पर लिस्टेड है। iPhone 14, 17% डिस्काउंट, iPhone 14 Plus 22%, लेटेस्ट iPhone 15 के 128GB वेरिएंट को आप अभी 17% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 65,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

PunjabKesari

Samsung के फोन की कीमतें-

Samsung Galaxy S21 FE 5G की कीमत में भी कटौती देखी गई है। इस फोन को 58% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 28,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके 128GB वेरिएंट पर 55% की छूट दी जा रही है। दूसरी ओर SAMSUNG Galaxy S22 5G के दाम पर 56% डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा SAMSUNG Galaxy S23 5G के 256GB वेरिंट को 45% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News