लड़की बनकर शादी का झांसा! सोशल मीडिया पर ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 12:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये युवक शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठते थे। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

ठगी का तरीका और पुलिस की कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमित उर्फ आरव और मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है। ये दोनों वारदात को अंजाम देने के लिए एक पल्सर बाइक और दो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।

एडीसीपी हृदेश कुमार ने बताया कि 5 जुलाई 2025 को एक पीड़ित ने सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि कुछ लोग फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा रहे हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मानसी, संजू और नंदनी जैसे फर्जी नामों से फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाए थे। वे खुद को अविवाहित लड़की बताकर लोगों को शादी का प्रस्ताव देते थे।

विश्वास जीतकर ऐंठे लाखों रुपये
धीरे-धीरे विश्वास जीतने के बाद, आरोपियों ने मेडिकल इमरजेंसी, पारिवारिक संकट और शादी की तैयारियों के नाम पर पीड़ित से 4.50 लाख रुपये ठग लिए। जब पीड़ित ने शादी की बात आगे बढ़ाई, तो आरोपियों ने खुद को उन फर्जी लड़कियों का भाई बताकर पीड़ित को धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने पीड़ित को जेल भेजने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 20 हजार रुपये और ऐंठ लिए।

पुलिस की साइबर सेल और तकनीकी निगरानी की मदद से इन आरोपियों को ढूंढ निकाला गया और गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क और अन्य पीड़ितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, ताकि इस तरह के और मामलों का खुलासा हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News