राष्ट्रपति चुनाव: कोविंद ने आडवाणी और जोशी से की मुलाकात

Wednesday, Jun 21, 2017 - 07:56 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की। भाजपा सूत्रों के अनुसार कोविंद नेआडवाणी और जोशी से शिष्टाचार मुलाकात की है और व्यक्तिगत रुप से अपनी उम्मीदवारी से उन्हें अवगत कराया है। राजग की ओर से राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद कोविंद ने बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था और वह दिल्ली में ही कैंप कर रहे हैं।

वह अपनी उम्मीदवारी को लेकर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। कोविंद ने दिल्ली आने पर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। बाद में उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा अन्य केन्द्रीय मंत्रियों से भी भेंट की थी। जनता दल (यू), बीजू जनता दल और तेलंगना राष्ट्र समिति ने भी कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन किया है।
 

Advertising