राष्ट्रपति चुनाव: शुक्रवार को सोनिया गांधी से मिलेंगे राजनाथ और नायडू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति चुनाव के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से जद्दोजदह जारी है। इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जहां एक तरफ विपक्ष इस मामले में पीछे हटने को तैयार नहीं है वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए भाजपा की समिति कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शुक्रवार को मुलाकात करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू इस मामले पर  मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी और सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।
 

बता दें कि आजसोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं की एक बैठक हो रही है और बैठक में शामिल होने राजद अध्यक्ष लालू यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की इस बैठक से पहले भाजपा से नाराज चल रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लालकृष्ण आडवाणी के नाम को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा, आडवाणी इस पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News