करगिल विजय दिवस: खराब मौसम के कारण द्रास नहीं जा सके राष्ट्रपति, श्रीनगर में दी शहीदों को श्रद्धांजल

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 03:29 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के द्रास में बने वार मेमोरियल में आज कारगिल विजय दिवस की 20 साल होने पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खराब मौसम के कारण करगिल विजय दिवस के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को द्रास युद्ध स्मारक नहीं जा सके और उसकी जगह वह युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पहुंचे।

सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति खराब मौसम के कारण द्रास में युद्ध स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित करने नहीं जा रहे हैं। राष्ट्रपति अब यहां बदामीबाग छावनी में युद्ध स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित किए।''  वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने द्रास में वार मेमोरियल में पहुंच कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News