#WorldEnvironmentDay: राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति और पीएम की अपील, पृथ्वी की रक्षा का लें संकल्प

Wednesday, Jun 05, 2019 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों से पृथ्वी एवं पर्यावरण की रक्षा करने का आग्रह किया है। कोविंद ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस पर हम अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं कि पृथ्वी को स्वच्छता और सतत बनाएंगे। प्रकृति के साथ सामंजस्य पूर्ण जीवन भारतीय संस्कृति की परंपरा है। भारत जलवायु परिवर्तन से निपटने और भावी पीढ़ियों को हरित, इको-फ्रेंडली पर्यावास देने के लिए वचनबद्ध है।'' नायडू ने ट्वीट किया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आइए हम ऊर्जा, पानी की बचत करके, डिस्पोजेबल प्लास्टिक के उपयोग को कम करके, पुन: इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को बढ़ावा देने, पौधे लगाने और जीवाश्म ईंधन पर अपनी निर्भरता को कम करके प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा करने का द्दढ़ संकल्प लें।

उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आग्रह करता हूं कि पर्यावरण का संरक्षण करें उसे प्रदूषण से बचाएं। वायु प्रदूषण हमारी आधुनिक जीवनशैली का अभिशाप है। उपराष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रकृति स्वयंभू है, सनातन है, शाश्वत है, मनुष्य स्वयं इस विहंगम प्रकृति का अंग है। प्रकृति सम्मत विकास ही मानव संस्कृति है। पर्यावरण और प्रकृति के ह्रास से सामाजिक विकृतियां जन्म लेती हैं। मोदी ने ट्वीट किया कि हम सभी अपने ग्रह और पर्यावरण को बहुत संजोते हैं। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, हम एक स्वच्छ ग्रह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। प्रकृति के साथ सौहार्द के साथ रहने से भविष्य उज्ज्वल होगा।'' प्रधानमंत्री ने संस्कृत में लिखा कि माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:।'' अर्थात यह भूमि मेरी मां है, मैं उसका पुत्र हूं।

Seema Sharma

Advertising