राष्ट्रपति का मीडिया को सुझाव- खबरों में बनाए रखें निष्पक्षता

Monday, May 15, 2017 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि मीडिया के लिए खबरों में निष्पक्षता और सत्यता बनाए रखना बेहद जरूरी है, साथ ही उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि व्यवस्था के खिलाफ रूख कुछ हद तक फैशन बन गया है। मुखर्जी ने एस्सेल समूह के 90 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित एक समारोह में कहा कि मीडिया की काफी दूर तक पहुंच है और इसका लोगों पर प्रभाव होता है। इसे रोजाना के जीवन में होने वाली सकारात्मक चीजों पर भी ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि तथ्य और खबर एक ही होते हैं लेकिन इस पर विचार भिन्न हो सकते हैं। उन्होंने मीडिया से इस बात पर विचार करने के लिए भी कहा कि क्या वे व्यवस्था विरोधी होकर समाज को कोई सकारात्मक योगदान दे रहे हैं। राष्ट्रपति ने महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाली सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार के उचित इस्तेमाल पर भी जोर दिया। प्रौद्योगिकी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर समाज चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है तो वह इसका सही इस्तेमाल कर सकता है।

Advertising