कृषि कानून वापसी पर राष्ट्रपति ने लगाई मुहर

Thursday, Dec 02, 2021 - 01:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को समाप्त करने के लिए संसद से पारित विधेयक को बुधवार को स्वीकृति प्रदान कर दी। संबंधित कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 का उद्देश्य तीन कृषि कानूनों-कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020 मूल्य आश्वासन एवं कृषि सेवाओं पर कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) अनुबंध विधेयक 2020 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधन 2020को समाप्त करने के लिए यह विधेयक लाया गया था।

इसे संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र में पहले ही दिन दोनों सदनों में आनन फानन में ध्वनि मत से पारित कर दिया था। तीनों कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए विभिन्न किसान संगठन पिछले एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे हैं। संगठन चार तारीख को सिंघु बॉडर्र पर बैठक कर के अपनी आगे की रणनीति तय करने वाले हैं। 

Yaspal

Advertising