भारत आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर कर रहा है नेतृत्व : राष्ट्रपति

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 07:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि भारत आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन से निपटने जैसे गंभीर वैश्विक मुद्दों पर नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा कि वे बहुत उत्साहजनक समय में सेवा में शामिल हो रहे हैं, भारत अपनी वैश्विक छाप बढ़ा रहा है। 

अपनी वैश्विक छाप बढ़ा रहा भारत 
कोविंद ने कहा कि हम विश्व के हर भाग में अपने हितों की सुरक्षा कर रहे हैं। हम वैश्विक शांति, सुरक्षा और प्रगति को प्रभावित करने वाले गंभीर मुद्दों पर नेतृत्व कर रहे हैं फिर चाहे आतंकवाद से लडऩा हो या जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयास बढाने हों। राष्ट्रपति ने कहा कि आज के अति मेलजोल वाली दुनिया में कूटनीति घरेलू गतिविधियों का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की वृद्धि और विकास के हर पहलू का अंतरराष्ट्रीय संबंध है फिर चाहे स्वच्छ ऊर्जा, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया हो या तेज रफ्तार रेल नेटवर्क बनाना हो। ऐसे में आर्थिक कटनीति हमारे लिए प्राथमिकता है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News