पुडुचेरी में लगा राष्ट्रपति शासन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जारी किया आदेश

Thursday, Feb 25, 2021 - 09:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को अधिसूचित किया कि पुड्डुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हस्ताक्षर युक्त इस अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘ मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि पुड्डुचेरी में इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो गई है कि वहां केन्द्र सरकार संघ शासित अधिनियम, 1963 (1963 का 20वां प्रावधान) के तहत प्रशासन को संचालित नहीं किया जा सकता है।'' इसमें यह भी कहा गया है कि संघ शासित प्रदेश की विधानसभा को भी निलंबित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने में नाकाम रहने के बाद मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इस्तीफा दे दिया था। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस विषय पर उप राज्यपाल टी सुंदरराजन की ओर से भेजी गई रिपोटर् पर पुड्डुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी।

Yaspal

Advertising