राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोझिकोड विमान हादसे पर जताया दुख, केरल के राज्यपाल से की बात

Friday, Aug 07, 2020 - 10:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोझिकोड विमान हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बातकर मामले की जानकारी ली।

इससे पहले हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनरई विजयन से फोन पर बात की। सीएम ने पीएम मोदी को बताया है कि कोझिकोड और मलप्पुरम के जिलाधिकारी और आईजी अशोक यादव अधिकारियों के एक दल के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं और बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। 

बता दें कि हादसा इतना भीषण था कि प्लेन के दो टुकड़े हो गए हैं। फ्लाइट संख्या IX1344 दुबई से केरल के लिए आ रही थी। इस हादसे में प्लेन के पायलट समेत 15 लोगों की मौत हो गई है, कई अन्य यात्री  गंभीर रूप से घायल हैं। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। 

Pardeep

Advertising