राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी रक्षाबंधन की बधाई, कहा- महिलाओं के सम्मान का लें संकल्प

Sunday, Aug 02, 2020 - 10:11 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को देशवासियों को रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शुभकामना देते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान और गरिमा के लिए खड़े होने का संकल्प लें जिससे वे राष्ट्र और समाज को अपना श्रेष्ठ दे पाएं। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि राखी प्रेम,स्नेह और विश्वास का पवित्र धागा है जो बहनें अपने भाई की कलाई पर बांधती हैं।

राष्ट्रपति ने कहा, ”यह एक विशिष्ट त्योहार है जो महिलाओं के हितों की रक्षा और उनकी कुशलता के लिए काम करने की हमारी इच्छाशक्ति को और मजबूती देता है।” कोविंद ने कहा, “इस दिन, आइए ये शपथ लें कि हम महिलाओं के सम्मान और गरिमा के लिए खड़े होंगे जिससे वे राष्ट्र और समाज के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकें।” राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ने रक्षा बंधन के पावन मौके पर देशवासियों को शुभकामना और बधाई दी है।

Yaspal

Advertising