राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल करेंगे गुजरात का दौरा, विधासनभा को करेंगे संबोधित

Wednesday, Mar 23, 2022 - 05:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुजरात के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा को संबोधित करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने बुधवार को यह जानकारी दी। आचार्य ने मौजूदा बजट सत्र के दौरान सदन को बताया कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार की पहल ‘आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत, राष्ट्रपति कोविंद 24 मार्च को पूर्वान्ह्र 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच गुजरात विधानसभा को संबोधित करेंगे।

गुजरात के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि शुक्रवार को कोविंद जामनगर में आयोजित होने वाले एक समारोह में भारतीय नौसेना के जहाज (आईएनएस) 'वलसुरा' को ‘प्रेसिडेंट कलर' प्रदान करेंगे। ‘प्रेसिडेंट कलर' राष्ट्र के लिए असाधारण सेवा के सम्मान में एक सैन्य इकाई को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। वर्ष 1942 में स्थापित आईएनएस वलसुरा, भारतीय नौसेना का एक प्रमुख प्रशिक्षण प्रतिष्ठान है।

Yaspal

Advertising