संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

Friday, Jun 16, 2017 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत को राष्टपति भवन में दोपहर के भोजन पर आमंत्रित किया। आरएसएस के सूत्रों ने बताया कि भागवत राष्टपति से मुलाकात के लिए रद्रपुर से आज राष्टीय राजधानी पहुंचे। वह संघ के स्वयंसेवक शिक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कल रद्रपुर में थे।  

राष्ट्रपति चुनाव से एेन पहले हुई इस मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में अटकलों को हवा दी है।  संघ ने कहा कि यह पूर्व निर्धारित शिष्टाचार भेंट थी और इसके कोई निहितार्थ नहीं निकाले जाने चाहिए।  इससे पहले भी भागवत ने एक बार दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी। 

गौरतलब है कि शिवसेना बार बार अगले राष्टपति के लिए मोहन भागवत के नाम पर विचार करने का प्रस्ताव रख रही है लेकिन भागवत स्वयं इस तरह की संभावना को खारिज कर चुके हैं। मुखर्जी ने भी स्वयं को दूसरी बार राष्टपति पद की दौड़ से बाहर कर दिया है। 

Advertising