राष्ट्रपति कोविंद आज जाएंगे गांधीजी की जन्मस्थली

Monday, Oct 02, 2017 - 12:57 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गुजरात के पोरबंदर स्थित उनके जन्मस्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और इस स्थान को खुले में शौच से मुक्त स्थान का दर्जा देंगे। 

 

कोविंद अपनी यात्रा की शुरुआत पोरबंदर के कीर्ति मंदिर स्थित गांधी जी के जन्मस्थान जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बाद में वह कीर्ति मंदिर को खुले में शौच से मुक्त स्थान का दर्जा देने की घोषणा करेंगे। वह गुजरात सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कीर्ति मंदिर को यह दर्जा देंगे। राष्ट्रपति कई योजनाओं उद्घाटन करेंगे तथा योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। 
 

Advertising