गुरुवार को सियाचिन का दौरा करेंगे राष्ट्रपति कोविंद, होगी जवानों से मुलाकात

Wednesday, May 09, 2018 - 07:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को सियाचिन बेस कैंप का दौरा करेंगे। वे यहां सीमा पर तैनात जवानों से भी मुलाकात करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बाद वह ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं जो सियाचिन जाएंगे। पूर्व राष्ट्रपति ने वर्ष 2004 में सियाचिन का दौरा किया था। कोविंद कुमार पोस्ट का भी दौरा करेंगे।

सियाचिन दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है, यहां दुश्मन जवानों को दुश्मन के साथ-साथ मौसम से भी लड़ना पड़ता है। सियाचिन ग्लेशियर भारत-पाकिस्तान सीमा पर हिमालय क्षेत्र में स्थित है। सियाचिन में खराब मौसम के कारण कई वार जवानों की मौत भी हो जाती है। सियाचिन की ऊंचाई 22 हजार फीट है ( माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई इससे अधिक 29 हजार फीट है), यहां का तापमान न्यूनतम से 45 डिग्री सेल्सियस से भी कम है।  


 

Yaspal

Advertising