सिकंदराबाद के चार दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति कोविंद

Friday, Dec 21, 2018 - 01:41 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को चार दिवसीय दक्षिण प्रवास के लिए सिकंदराबाद जायेंगे जिस दौरान वह एक चिकित्सा संस्थान में सिकल सेल एनीमिया और अन्य अनुवांशिक रक्त विकारों के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह बोलारम स्थित राष्ट्रपति निलयम में ठहरेंगे।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति 22 दिसंबर को सिकल सेल एनीमिया, थैलेसेमिया और अन्य अनुवांशिक रक्त विकारों के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करने के लिए करीमनगर स्थित प्रथिमा आयुर्विज्ञान संस्थान का दौरा करेंगे।

वह 23 दिसंबर को राज्य के गणमान्य लोगों, मंत्रियों, अधिकारियों, प्रमुख नागरिकों के लिए राष्ट्रपति निलयम में‘एट होम’की मेजबानी करेंगे। राष्ट्रपति वर्ष में कम से कम एक बार राष्ट्रपति निलयम आते हैं और वहां ठहरते हैं तथा निलयम से सरकारी कामकाज का संचालन करते हैं।

Yaspal

Advertising