राष्ट्रपति ने किया सुपर-30 के ''जन्मदाता'' को सम्मानित

Wednesday, Nov 15, 2017 - 11:07 AM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में सुपर-30 नामक आईआईटी कोचिंग संस्थान के जन्मदाता आनन्द कुमार को इस वर्ष राष्ट्रीय कल्याण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा आनन्द कुमार को मंगलवार को दिया गया। 

राष्ट्रीय कल्याण पुरस्कार महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा दिया जाता है। इस पुरस्कार में एक लाख रुपए और प्रशंसनीय पत्र दिया जाता है। 

बता दें कि आनन्द कुमार की प्रसिद्धि सुपर-30 की अद्वितीय सफलता के लिए है। सुपर 30 की शुरुआत सन् 2003 में हुई थी। यह इंस्टीयूट गरीब परिवारों के 30 प्रतिभावान बच्चों का चयन करती है और फिर उन्हें बिना शुल्क के आईआईटी की तैयारी करवाती है। इंस्टीयूट केवल 30 बच्चों का चयन करती है और इसी आधार पर इसे सुपर 30 नाम दिया गया था।

Advertising