राष्ट्रपति ने देशवासियों को होली की बधाई दी, बोले- त्योहार राष्ट्रवाद की भावना को और मजबूती प्रदान क

Saturday, Mar 27, 2021 - 08:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को होली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई देते हुए उम्मीद जतायी कि यह त्योहार राष्ट्रवाद की भावना को और मजबूती प्रदान करेगा, जो भारत की सांस्कृतिक विविधता की अभिन्न अंग है।

राष्ट्रपति ने होली की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, ''रंगों का त्योहार होली वसंत ऋतु का प्रमुख त्योहार भी है। यह सामाजिक सौहार्द का पर्व है, जो लोगों के जीवन में खुशियां, उमंग और आशाएं लेकर आता है। यह हमें सामाजिक एकजुटता तथा बंधुत्व का संदेश देता है।'' राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कोविंद के हवाले से कहा गया है कि इसके अतिरिक्त यह त्योहार लोगों को साथ आकर नए भारत के निर्माण के लिये भी प्रेरित करता है, जिसका निर्माण एकता और सद्भावना की नींव पर हुआ है।

राष्ट्रपति ने कहा, ''कामना करता हूं कि हर्षोल्लास का यह पर्व राष्ट्रवाद की भावना को और अधिक मजबूती प्रदान करे, जो हमारी सांस्कृतिक विविधता का अभिन्न हिस्सा है। होली के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों और विदेश में रह रहे भारतीयों को बधाई देता हूं।'' 

rajesh kumar

Advertising