गंगा में हो रहे सिल्टेशन पर गठित कमेटी की रिपोर्ट का नीतीश के समक्ष प्रजेंटेशन

Sunday, Apr 02, 2017 - 04:58 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष आज गंगा नदी में हो रहे सिल्ट डिपॉजिट पर गठित माधव चितले कमेटी की रिपोर्ट के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। कुमार के आवास स्थित‘विमर्श’सभाकक्ष में जल संसाधन विभाग द्वारा‘माधव चितले कमेटी रिपोर्ट’पर उनके समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया गया।

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने गंगा नदी में हो रहे सिल्टेशन की रोकथाम पर सुझाव देने के लिए गठित माधव चितले कमेटी के रिपोर्ट के विभिन्न प्रावधानों पर यह प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्यमंत्री ने गंगा नदी में हो रहे सिल्ट डिपॉजिट के विभिन्न कारणों तथा उसके निदान पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि सिल्ट डिपॉजिट के संदर्भ में विस्तृत नेशनल सिल्ट मैनेजमेंट पॉलिसी बनाना जरूरी है।

गंगा नदी की अविरलता बचाने के लिए सिल्ट मैनेजमेंट पॉलिसी बनाने की आवश्यकता है। गंगा में लगातार सिल्ट डिपॉजिट हो रहा है। उन्होंने कहा कि फरक्का तक गंगा नदी का सर्वे करने के बाद ही गंगा नदी के संदर्भ में व्यापक नीति बनाई जा सकेगी, अधिकारी और इंजीनियर स्वयं पहले फरक्का तक गंगा नदी का सर्वेक्षण करें। 
 

Advertising