जाकिर मूसा के आतंकी संगठन की मौजूदगी न के बराबर है: आर्मी

Saturday, Aug 26, 2017 - 06:28 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर में जाकिर मूसा के अलकायदा ग्रुप की मौजूदगी न के बराबर है। इसमें सिर्फ कुछ लोग ही शामिल हैं। आर्मी के एक टॉप कमांडर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि कश्मीर में पिछले वर्ष से इस वर्ष स्थिति ज्यादा बेहत्तर है। मूसा पहले हिज्बुल में था और फिर उसने हिजबुल छोड़ दिया और अलकायदा का कमांडर बन गया। आर्मी का कहना है कि अंसर गजावत उल हिन्द की बात मूया करता है पर उसकी ज्यादा मौजूदगी नहीं है।


आर्मी के चिनार कापर्स के ले जनरल जे एस संधु ने यह बात कही। दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं। उन्होंने 25 जून को स्कूल में घुस आए आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मद्द करने के लिए एक कर्मचारी को सम्मानित भी किया। 24 घंटों तक चले आपॅरेशन में दो आतंकी मारे गए थे। संधु नेकहा कि आर्मी ने आपेरशन ऑल आउट के तहत आतंकियों का खात्मा करने के लिए दक्षिण कश्मीर में सक्रियता दिखाई है। पिछले वर्ष दक्षिण कश्मीर में आतंकियों की संख्या काफी बढ़ गई थी। उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ सेना के आपरेशन जारी रहेंगे।

 

Advertising