सरकार की लापरवाही! प्रेंगनेंट महिला काे कंधाें पर बिठाकर पार करवाई नदी

Wednesday, Jul 12, 2017 - 01:13 PM (IST)

भुवनेश्वरः गर्भवती महिला के अपने रिश्तेदारों के कंधों पर नदी पार करने के मामले में आेडिशा सरकार ने आज जांच के आदेश दिए हैं। महिला को रायगढ़ जिले के एक अस्पताल में प्रसूति के लिए ले जाया जा रहा था। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पी के जेना ने पत्रकारों से कहा, हमने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों एवं जिला कलेक्टर को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि महिला ने कल्याणसिंहपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कल शाम एक लड़की को जन्म दिया है और मां एवं बच्ची दोनों की हालत स्थिर है।  

रायगढ़ जिले के कल्याणसिंहपुर ब्लॉक की अंकू मीनायका (30) को कल शाम प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी। महिला के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने एम्बुलेंस के लिए फोन किया था लेकिन वह उपब्ध नहीं था। परिवार के एक सदस्य ने कहा, कोई विकल्प न होने के कारण, हम उन्हें एक स्ट्रेचर में अपने कंधों पर दो किलोमीटर तक पैदल लेकर गए। उन्होंने बताया कि हमें नागावली नदी को पार कर जाना पड़ा जिसका पानी कमर तक था। गांव में न कोई पक्की सड़क है और न ही नदी पर काई पुल।  जिला कलेक्टर ने बताया कि तलसाजा गांव को संपर्क प्रदान करने के लिए बीजू सेतु योजना के तहत नागावली नदी पर पुल निर्माण के लिए कदम उठाए गए हैं।  

Advertising