कोविड-19: कश्मीर में गर्भवती महिला की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या सात पहुंची

Monday, Apr 27, 2020 - 01:26 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी जिसकी जांच की रविवार को मिली रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई और संक्रमित हुए कुल व्यक्तियों की संख्या पांच सौ के पार पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया, "अनंतनाग जिले में शनिवार को जिस गर्भवती महिला की मौत हो गई थी, उसकी जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसकी जांच रिपोर्ट रविवार को प्राप्त हुई।" अधिकारियों ने कहा कि उक्त महिला के नमूनों की जांच यहां कोविड-19 के लिए निर्दिष्ट अस्पताल में की गई।

 

हालांकि अनंतनाग के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सैयद नासिर ने ट्वीट किया, "एमसीएसच अस्पताल में गर्भवती महिला की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बाद जांच के वास्ते लिए गए नमूनों में विषाणु की पुष्टि हुई है। मातृत्व अस्पताल की ओर से हुई लापरवाही की जांच की जा रही है।" अधिकारियों ने बताया कि महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चों की मौत के बाद जांच के वास्ते उनके नमूने लिए गए थे। महिला की मौत के बाद जम्मू कश्मीर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई। इस बीच रविवार को संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 523 हो गई।

Monika Jamwal

Advertising