महाराष्ट्र में मानसून पूर्व बारिश, आंधी-तूफान में एक महिला की मौत व 3 घायल

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 12:42 PM (IST)

नासिकः महाराष्ट्र के नासिक जिले में मानसून पूर्व हुई भारी बारिश और गरज के साथ आंधी-तूफान के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार की शाम तूफानी हवाओं के चलते नासिक में कुछ जगहों पर पेड़ उखड़ गए और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति करीब पांच घंटे तक ठप रही। इंदिरा नगर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि वडाला में तूफानी हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते टीन की एक छत के गिर जाने से 70 साल की एक महिला की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मृतका के परिवार के तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जिले के येओला नगर में भी मानसून पूर्व भारी बारिश हुई जहां कुछ मकानों को क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते निफाड तहसील में एक प्याज भंडारण शेड तथा मन्माड में एक ग्रीनहाउस भी नष्ट हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News