अहमदाबाद में 17 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना देंगे प्रवीण तोगड़िया

Saturday, Apr 14, 2018 - 06:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः विश्व हिंदू परिषद (VHP) के चुनाव परिणाम आने के बाद प्रवीण तोगड़िया ने मोदी सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह 17 अप्रैल से अहमदाबाद में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगें और हिंदूओं के लिए पहले की तरह काम करते रहेंगे।

पत्रकारों से बात करते हुए तोगड़िया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जैसे वह अभी तक उनके साथ चलते आएं हैं, वैसे ही आगे भी उनका साथ दें। उन्होंने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि हम ही संसद में कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण कराएंगे। बकौल तोगड़िया- गौ हत्या बंदी कानून, कश्मीर के हिंदुओं को कश्मीर में बसाने का काम करेंगे और किसानों को मुआवजा भी दिलाया जाएगा। पूर्व वीएचपी नेता ने कहा कि किसानों को फसल का मुआवजा अब चुनावी जुमला नहीं रहेगा। केंद्र सरकार को अब किसानों को उनका पूरा हक देना होगा।

बता दें कि 52 साल बाद विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष को चुनाव के जरिए चयनित किया गया है। इससे पहले प्रवीण तोगड़िया इस पद पर काबिज थे। जिनको अब पद से हटा दिया गया है। 

Yaspal

Advertising