Pratapgarh Cyber Froud: प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़े साइबर ठग गिरोह का किया पर्दाफाश, 20 करोड़ की धोखाधड़ी उजागर, 16 जिलों में फैला था नेटवर्क

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 09:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम शिवम तिवारी, अनुराग शुक्ला और अंकित पाल हैं। आरोपियों ने ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग और लोन एप के जरिए लोगों को ठगने का काम किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी एप बनाकर लोगों को झांसा देते थे और उनके निवेश की गई राशि को दोगुना दिखाकर भरोसा जीतते थे। इसके बाद खातों से रकम निकाल लेते थे।

पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह ने 16 राज्यों में कुल 55 शिकायतों में लगभग 20 करोड़ रुपये की ठगी की है। इनके संबंध पश्चिम बंगाल, बिहार और असम जैसे राज्यों के अन्य साइबर अपराधियों से भी जुड़े हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से शिवम तिवारी और अनुराग शुक्ला पर पहले भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल और दस्तावेजों का विश्लेषण शुरू कर दिया है और बाकी गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुट गई है।

कैसे करते थे ठगी?

इस गिरोह के लोग सोशल मीडिया, टेलीग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म पर भारी मुनाफे का झांसा देकर लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करते थे। फर्जी एप में निवेश की रकम दोगुनी दिखाकर भरोसा बनाते थे। फिर लोगों के दस्तावेज हासिल कर उनके बैंक खातों से लाखों रुपए निकाल लेते थे। जब उन्हें लगता था कि किसी खाते में संदेह हो सकता है तो रकम तुरंत दूसरे खाते में ट्रांसफर कर पुलिस को चकमा दे देते थे। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की योजना बना रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News